प्रशंसीपत्र देकर किया सम्मानित
नूरपुर / 23 नवम्बर / पंकज –
पुलिस थाना नूरपुर में पिछले कुछ वर्षों से पेंडिंग पड़े मामलों को जिनका कोर्ट में चालान पेश किया हुआ था को पुलिस ने हल करके थाने के पेंडिंग मामलों की संख्या घटाई है। एसपी कांगड़ा ने नूरपुर की इस उपलब्धि के लिए डीएसपी नूरपुर की उपस्थिति में नूरपुर पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया ।
जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि नूरपुर थाना बॉर्डर एरिया होने की बजह से इस थाने में प्रतिवर्ष लगभग 350 मामले दर्ज होने के कारण यहां लंबित मामलों की संख्या बढ़ गई थी । उन्होंने बताया कि एसपी कांगड़ा के दिशा- निर्देशानुसार इन लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए एक विशेष अभियान चला कर 84 लंबित मामले हल करके उनकी चार्जशीट कोर्ट को सौंपी है।
उन्होंने कहा कि अब थाने में लंबित मामलों की संख्या काफी कम रह गई है जिन्हें जल्द ही हल कर लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि एसपी कांगड़ा ने इस उपलब्धि के लिए नूरपुर पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नूरपुर थाने के रिकॉर्ड रूम की दशा को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।