सोनाक्षी तोमर ने विशेष स्वच्छता रथ यात्रा को दिखाई हरी झण्डी
नाहन / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अर्न्तगत विशेष स्वच्छता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह स्वच्छता रथ यात्रा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक जिला के सभी 6 विकास खण्डों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। यह रथ लोगों को घरो में कूड़ा प्रबंधन के बारे में जागरुक करेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायतों में लोगों को श्रमदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा ताकि लोग अपने गांव को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकें।
सोनाक्षी तोमर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने घरों में कूड़ा प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बने और अपने घर से ही कूडे का सही निष्पादन करने की कोशिश करें तभी हमारा गांव, शहर व जिला स्वच्छ हो सकेगा।