Site icon NewSuperBharat

18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का सोमवार, मंगलवार व बुधवार होगा कोविड टीकाकरण – रोहित जम्वाल

बिलासपुर / 19 जून / न्यू सुपर भारत

जिला बिलासपुर में अब 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को किया जाएगा। 45 वर्ष से उपर की आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार, शनिवार को किया जाएगा।

रविवार को टीकाकरण नहीं किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब टीकाकरण के लिए स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी पहले आओ, पहले लगवाओं के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा तथा मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए पूर्व की भांति हीएक दिन पहले स्लाट बुकिंग करवानी होगी।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों को इस अभियान के तहत कवर करने के लिए पहल की है। उन्होंने समस्त एसडीएम तथा बीडीओ  और संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र स्थल के बारे में एक दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा इस के लिए भी स्थानीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर के ग्रामीणों को ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि 45 आयु वर्ग से उपर के लोगों को वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों को स्कूल या अन्य खुली जगहों पर आयोजित किया जाएगा तथा सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में स्कूल के शिक्षकों, आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के सेशन आयोजित किए जा सकें।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिकता सूची में ट्रक व टैक्सी चालकों सहित होटल उद्योग से जुड़े कर्मचारियों और मालिकों को भी शामिल किया है। ट्रक  ड्राइवर और क्लीनर, ट्रक,टैक्सी,प्राइवेट बस यूनियन या ऑपरेटर्स, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स – ड्राइवर और कंडक्टर्स, टैक्सी यूनियन्स,ऑपरेटर्स ड्राइवर्स तथा होटल के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।


इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 प्रकाश दरोच, एएसपी अमित, एमएस डाॅ. नरेन्द्र कुमार, डाॅ. गौरव, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला उपस्थित रहे तथा समस्त एसडीएम वर्चुअल रूप में बैठक से जुड़े।

Exit mobile version