कुछ लोगों ने तेजधार हथियार के साथ किया एक व्यक्ति को जख्मी
पठानकोट10 सितम्बर (थापा/विकास)
नंगलभुर थाने के अधीन आते गांव मीरथल में एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा बुरी तरह जख्मी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुखदेव राज पुत्र लेट बंसी लाल बसी मीरथल तहसील व जिला पठानकोट ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मैं देर शाम को कुछ काम के लिए अपने घर से मीरथल जा रहा था मेरे साथ मेरा दोस्त करतार सिंह पुत्र सांझी राम भी मेरे साथ मौजूद था। रास्ते में कई लोगों में दीपू आरे वाला और दूसरा रंजीत सिंह उर्फ राणा और उसने उसके साथ आए 12 ,13 अज्ञात लोगों ने उसके उपर हमला कर दिया कि उसने अपना हाथ आगे कर दिया जिस कारण उसके हाथ की एक उंगली भी मौके पर कट गई थी ।बाद में उक्त हमलावरों ने उसे जमीन पर लिटा कर लाठियों के साथ उस पर हमला किया, उसने बताया कि हमलावरों ने मुझ पर हमला करते हुए तलवार के साथ मेरे सिर पर वार किया मुझे नीचे लिटा कर डंडो के साथ बुरी तरह पीटा। जिससे सुखदेव राज बुरी तरह से घायल हो गया और नजदीकी हॉस्पिटल में मेडिकल करवाकर पुलिस में रिपोर्ट करवा दी गई है।सुखदेव राज ने बताया कि पिछले दिनों हुए ब्लॉक समिति चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर ब्लॉक समिति मेंबर सुखदेव राज की ओर से रंजीत राणा के बीवी को चेयरमैनी का वोट ना डालें के चलते राजनीतिक रंजिश के चलते आज उन पर हमला हुआ है।वही इस संबंध में जब थाना प्रभारी दीपक से बात की गई तो उनका कहना था कि पता चला है कि दो गुटों के बीच आपस में विवाद हुआ है और दोनों की ओर से शिकायत दर्ज आई है। जबकि मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद जिसकी छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।