– फिलहाल सोलर पंप लगाने के लिए कोई आवेदन नहीं मांगे गए
झज्जर / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत
एडीसी जगनिवास ने कहा कि सोलर पंप के आवेदन हेतू कुछ फ्रॉड वेबसाईट भी गुमराह कर रही हैं, ऐसे में आवेदकों को ऐसी फ्राड वेबसाईट से सावधान रहना है। जनहित में जानकारी देते हुए एडीसी ने कहा कि है किसानों द्वारा दी गई जानकारियों का गलत प्रयोग ऐसे फ्राड वेबसाइट से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा कृषि कार्य हेतू अनुदान पर सोलर पंप लगाने के लिए फिलहाल कोई आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
एडीसी जगनिवास ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ फ्रॉड वेबसाइट सोलर पंप के नाम से किसानों से ऑन लाईन आवेदन ले रही हैं तथा उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी कुछ राशि जमा करवाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि सोलर वाटर प िपंग सिस्टम के लिए आवेदन केवल सरल हरियाणा की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यू.सरलहरियाणा.जीओवी.ईन पर ही भरे जाएंगें जिसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं दी जानी है।
उन्होनें आमजन से अनुरोध किया कि इस प्रकार की फ्रॉड वेबसाईट के जाल में न आएं तथा यदि वे सोलर प प लगवाना चाहते हैं तो ऑनलाईन आवेदन केवल डब्ल्यूडब्ल्यू.सरलहरियाणा.जीओवी.ईन के माध्मय से ही करें। इसके अलावा सोलर प प हेतू कोई अन्य वेबसाईट नहीं है। सोलर प प के बारे में अधिक जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यू.सरलहरियाणा.जीओवी.ईन पर अथवा अतिरिक्त उपायुक्त, झज्जर कार्यालय के दूरभाष नं0 01251-252540 से स पर्क किया जा सकता है।