‘घरों की छतों पर लगा सकते हैं सौर ऊर्जा संयंत्र ’
हमीरपुर / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
विद्युत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने, उन्हें पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी प्रदान करने तथा घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित करने हेतु बिजली बोर्ड लिमिटेड ने शुक्रवार को टौणी देवी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने लोगों को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया तथा इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में भी बताया और लोगों की समस्याओं सुनीं। अधीक्षण अभियंता ने कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निदान भी कर दिया। उन्होंने समृद्ध एवं सामर्थ्यवान उपभोक्ताओं से स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाली विभिन्न कंपनियों बीएसजी सोलर ईको एनर्जीज, सोनी इलेक्ट्रिकल्स, स्टार सेल्स कंपनी, विजय ट्रेडिंग कंपनी और मिलनी टच कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने लोगों को सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में तकनीकी जानकारी दी और लोगों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को भी सुना।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता एनपी अबरोल, सहायक अभियंता दीपक चौहान, बोर्ड के अन्य अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रधान और अन्य लोग भी उपस्थित थे।