सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चरस की बड़ी खेप बरामद
सोलन / 11 मई / न्यू सुपर भारत ///
Solan Police : सोलन पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. सोलन पुलिस का नशे को जड़ से खत्म करने और बड़े बड़े नशा माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्कों को डिस्मैंटल करने के मिशन के अन्तर्गत ज़िला में नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसके चलते एक चरस तस्कर आरोपी को 1 किलो चरस के साथ गिरफ़्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर सोलन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें की कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र में एक रेड ऑपरेशन किया गया जिसमें क़रीब 36 किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की गई है. इस ऑपरेशन में कुल 37 किलो चरस पुलिस द्वारा ज़ब्त की गई है. ये जानकारी सोलन पुलिस ने सोशल मिडिया हैंडल पर साझा की है.
सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 100 से ज़्यादा आरोपियों जिनमे चिट्टे/नशे के 86 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 25 से ज़्यादा बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है। इसके अतिरिक्त सोलन पुलिस का युवाओं को नशे के ख़िलाफ़ सशक्त और सजग करने का “रुस्तम” अभियान लगातार जारी है, जिसमें स्थानीय युवाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, खेलकूद, स्किट, स्कूल और कॉलेज में, कैंटीन्स और हॉस्टल्स में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आदि शामिल हैं।