कोविड-19 के दृष्टिगत बंद रहेगा संडे बाजार

सोलन / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं कोरोना वायरस, कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन सोलन द्वारा पुराना बस अड्डा सोलन, माल रोड सोलन तथा सोलन में अन्य क्षेत्रों में लगने वाले संडे बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
इन आदेशों के अनुसार यह पाया गया है कि सोलन के विभिन्न स्थानों में संडे मार्केट में सब्जी एवं फल खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और ऐसा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत उचित नहीं है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जनहित में यह निर्णय लिया गया है।
एपीएमसी सोलन के सचिव तथा नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी इन आदेशोंसुनिश्चत बनाएंगे।
उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि जनहित में जारी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोग कोराना वायरस के खतरे से बचें।