December 22, 2024

प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिकों का अहम योगदान – डाॅ. शांडिल

0

सोलन / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का अहम योगदान है। प्रदेश सरकार सदैव सेवानिवृत्त, सेवारत कर्मियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की ऋणी रहेगी। डाॅ. शांडिल आज सोलन ज़िला की ग्राम पंचायत सायरी में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी के 18वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने जीवन का स्वर्णिम समय प्रदेश के विकास को दिया है। आज हमारा यह उत्तरदायित्व है कि इनका ध्यान रखें और इनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करें। उन्होंने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार इस दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर लाखों कर्मचारियों को उनका अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि ओ.पी.एस बहाली के निर्णय से कर्मचारियों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सायरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा कि सोलन में मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से लोगों को अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 200 चिकित्सकों और 700 नर्सों की प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती की जाएगी।डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों को भी अपने परिवार का सदस्य बनाया है। इन बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं के लिए सुखाश्रय योजना आरम्भ की गई है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ज़िला स्तरीय जेसीसी बैठक उपायुक्त सोलन की अध्यक्षता में आयोजित होगी और पेंशनरों की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा।

डाॅ. शांडिल ने सेवानिवृत्त कर्मियों एवं वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी का अपने अनुभवों के साथ मार्गदर्शन करें ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने आग्रह किया कि वरिष्ठ जन युवाओं को नशे एवं मोबाईल की लत से दूर रखने में सहायक बनें।उन्होंने पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।

पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगे प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा उपस्थित लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर, ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरी चन्द, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, डी.डी. शर्मा, आर.आर. शर्मा, डी.डी. कश्यप, रोशन शर्मा, हरीदत्त, मनोहर कंवर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम, ज़िला पेंशनर एवं वरिष्ठ कल्याण संघ के उपाध्यक्ष जी.आर. भारद्वाज, पेंशनर कल्याण संघ के प्रधान वेली राम, सेवानिवृत्त अखिल भारतीय अर्धसैनिक बल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अध्यक्ष बी.के शर्मा, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *