सोलन / 20 जुलाई / न्यू सूपर भारत
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने ज़िला के सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि ज़िला के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53- सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित बनाने में सहयोग प्रदान करें।ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रथम जनवरी, 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान की पूर्व-पुनरीक्षण तथा पुनरीक्षण के सन्दर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्य किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने के लिए 21 जुलाई, 2023 से 21 अगस्त, 2023 तक बूथ स्तर के अधिकारी (बी.एल.ओ) घर-घर जाकर बी.एल.ओ रजिस्टर के माध्यम से कार्य करेंगे। वह मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे और त्रुटि पाए जाने पर उसे ठीक करने के लिए प्रारूप 08 के माध्यम से कार्यवाही करेंगे। बी.एल.ओ प्रथम अक्तूबर, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र मतदाताओं की पहचान करेंगे और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रारूप 06 व प्रारूप 08 के साथ आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रथम जनवरी, प्रथम अप्रैल, प्रथम जुलाई तथा प्रथम अक्तूबर, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं की पहचान एवं उनकी सूची तैयार करने का कार्य भी बी.एल.ओ करेंगे। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ इस अवधि में दो स्थानों पर पंजीकृत, मृत अथवा स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान कर प्रारूप 07 के माध्यम से इस दिशा में उचित कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, मतदान केन्द्र भवनों की फोटो व जानकारी भी अपलोड की जाएगी। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ फोटोयुक्त मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं की खराब व धुधली फोटो को रंगीन फोटो से बदलने का कार्य भी करेंगे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अक्तूबर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक प्रथम जनवरी, 2024 की आधार तिथि के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 अक्तूबर, 2023 को ज़िला के सभी मतदाता केन्द्रों, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालय में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप उपलब्ध होगा। 17 अक्तूबर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक सम्बन्धित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के समक्ष दावे एवं आक्षेप दाखिल किए जा सकेंगे।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए ज़िला के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि विभिन्न दावों एवं आक्षेपों का निपटारा 26 दिसम्बर, 2023 तक किया जाएगा। 05 जनवरी, 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा।इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिव दत्त ठाकुर, संधीरा दुरटा, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अनूप पराशर, आम आदमी पार्टी की रीता ठाकुर, तहसीदार निर्वाचन राजेश शर्मा तथा नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह उपस्थित थे।