सोलन / 30 जून / न्यू सुपर भारत
ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्यरत कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा आज लगभग 35 वर्ष का कार्याकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए।कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा ने 04 अगस्त, 1988 में ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में बतौर दैनिक भोगी अपनी सेवाएं आरम्भ की थी। रमेश कुमार वर्मा तदोपरांत 25 मई, 1995 को बतौर सेवादार के पद पर पदोन्नत होकर हिमाचल प्रदेश प्रेस सम्पर्क कार्यालय जांलधर में पदभार सम्भाला। उन्होंने लगभग 21 वर्ष बतौर सेवादार के पद पर अपनी सेवाएं दी।
कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार वर्मा 03 फरवरी, 2016 को लिपिक के पद पर पदोन्नत हुए और 21 मार्च, 2021 को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत होकर ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में अपनी सेवाएं देकर आज वह सेवानिवृत्त हो गए।सहायक लोक सम्पर्क अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने इस अवसर पर रमेश कुमार वर्मा को सम्मानित किया और उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।