February 23, 2025

पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण- मनमोहन शर्मा

0

सोलन / 28 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि लक्षित वर्गों की आर्थिकी को मज़बूती प्रदान करने और पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समीति की 171वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बैंक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ज़िला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पंहुचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जन-धन खाते में आधार व मोबाइल सीडिंग निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने भविष्य में बैंकर्स से लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अनुसार ग्राम स्तर पर लघु प्रसंस्करण संयत्र स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं ताकि किसानों की आर्थिकी मज़बूत करने में सहायता मिल सके।

मनमोहन शर्मा ने ज़िला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि लम्बित पड़े ऋण मामलों को शीघ्र निपटाएं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऋण सम्बन्धी मामलों के अविलम्ब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें।
उपायुक्त ने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रसंस्करण के माध्यम से उत्पाद की शेल्फ लाईफ बढ़ान की दिशा में कार्य किया जाना आवश्यक है।

इस दिशा में यूको आरसेटी को कृषि व्यवसाय से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशनी चाहिएं। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिएं जो युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। यूको आरसेटी को विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविर तथा केसीसी मेलों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोग लाभान्वित हो सकंे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न उत्पादों के बेहतर विपणन में आकर्षक पैकेजिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यान्वित करने चाहिएं जो विपणन एवं आकर्षक पैकेजिंग की जानकारी दे सकें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से आग्रह किया कि प्राप्त जानकारी का उपयोग कर ऐसे विशिष्ट उत्पाद तैयार करें जो विभिन्न स्तरों पर अपनी अलग पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ पैकेजिंग भी आवश्यक है।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक भरत राज आनंद ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय कार्यशाला तथा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल द्वारा मुख्य अतिथि तथा बैठक में आए अधिकारियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी गई कि ज़िला में 31 मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 02 लाख 06 हजार 868 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 13 हजार 345 लाख रुपए जमा हुए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 03 लाख 45 हजार 619 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 1 लाख 32 हजार 224 तथा अटल पैंशन योजना से 57 हजार 618 लाभार्थी जुड़ चुके हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन ज़िला में मार्च, 2023 तक शिशु श्रेणी के तहत 13 हजार 689 लाभार्थियों को लगभग 06 हजार 654 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 20 हजार 657 व्यक्तियों को लगभग 45 हजार 750 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 08 हजार 292 लाभार्थियों को लगभग 61 हजार 27 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने अवगत करवाया कि जिला में मार्च, 2023 तक 34705 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला में दो वित्त साक्षरता केंद्र कंडाघाट और धर्मपुर में खोले गए हैं। यहां वित्तीय संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बैठक के दौरान आॅनलाइन बैंकिंग के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।

यूको आरसेटी की निदेशक शशि गर्ग ने कहा कि मार्च, 2023 तक संस्थान द्वारा 06 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 176 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा  कि यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसीटी) सोलन के माध्यम से जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, फास्ट फूड स्टाॅल उद्यमी, मधुमक्खी पालन डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट, सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम, महिला टेलर, कृषि उद्यमी, जूट उत्पाद उद्यमी, साॅफ्ट खिलौने निर्माता और विक्रेता, कंप्यूटरीकृत लेखांकन,

मशरूम खेती, सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम, दुकानदार बनने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम, हाउस वायरिंग तथा एलएमवी चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवक व युवतियां अपनी रुचि अनुसार विषय चुनकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चैहान, जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सीमा कंसल, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित विभिनन बैंकों के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *