डाॅ. शांडिल 21 जून को सोलन के प्रवास पर
सोलन / 20 जून / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल 21 जून, 2023 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं।डाॅ. शांडिल 21 जून, 2023 को प्रातः 07.00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के मैदान में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत दोपहर बाद 1.30 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले से सम्बन्धित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे।डाॅ. शांडिल तत्पश्चात दोपहर बाद 02.10 बजे कल्याण भवन सोलन में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम और हिमाचल प्रदेश महिला विकास निगम द्वारा आयोजित जागरूकता व प्रचार शिविर की अध्यक्षता करेंगे।