Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत अनहेच में नशाखोरी के विरुद्ध एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सोलन / 19 जून / न्यू सुपर भारत

ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से आज सोलन ज़िला के धर्मपुर उपमण्डल की ग्राम पंचायत अनहेच में नशाखोरी के विरुद्ध एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आकांक्षा डोगरा ने की।

उन्होंने बताया कि इस विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन 18 जून से 26 जून तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृति से निर्दोष बच्चों, नवयुवकों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नशा खोरी एक गम्भीर चिंता का विषय है जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि एक स्वच्छ और बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की डाॅ. वैशाली ने नशा करने से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पुलिस विभाग के ए.एस.आई दलजीत सिंह ने नशे के दुष्प्रभावों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत अनहेच मोहन लाल कंवर ने मुख्यातिथि सहित उपस्थित लोगों का स्वागत किया, उप प्रधान संदीप कुमार ने उनकी पंचायत में शिविर के आयोजन के लिए सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद  किया।ग्राम पंचायत अनहेच के पंचायत सदस्य, राजकीय उच्च विद्यालय अनहेच के छात्र एवं छात्राओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version