सोलन / 18 जून / न्यू सुपर भारत
ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति सोलन के संयुक्त तत्वाधान में आज सोलन के कसौली उपमण्डल की ग्राम पंचायत आंजी मातला के गांव सिहारड़ी में नशाखोरी के विरुद्ध एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता अभियान की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कसौली प्रशांत सिंह नेगी ने की। शिविर का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चैहान ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर शिविर में उपस्थित लोगों से नशाखोरी के बारे में विचार-विमर्श कर किया।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रशांत सिंह नेगी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशाखोरी को रोकना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज निर्माण के लिए युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने उज्जवल भविष्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की 18 जून से 26 जून, 2023 तक ज़िला सोलन की सभी पंचायतों व स्कूलों में ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र से आए रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर के डाॅ. मनदीप सिंह सहित विभिन्न महिला मण्डलों, युवक मण्डलों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।