Site icon NewSuperBharat

150 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 13 जून को होंगे आयोजित

सोलन / 08 जून / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज़ वी.एम.टी. स्पीनिंग मिल्स वर्धमान में हेल्पर तथा अपरेनटिस के 150 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू रोज़गार कार्यालय बद्दी में 13 जून, 2023 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।

संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाईल नम्बर 82199-71112, 98169-28706 तथा 98161-90542 पर सम्पर्क कर सकते है।

Exit mobile version