Site icon NewSuperBharat

वेयरहाउस को 30 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश

सोलन / 06 जून / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दुल्टा ने आज सोलन के कथेड़ में निर्वाचन विभाग के लिए निर्मित किए जा रहे वेयरहाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग व ज़िला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को वेयरहाउस के निर्माण कार्य को इस वर्ष 30 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा के साथ उन्होंने तदोपरांत तहसील कार्यालय सोलन में स्थित ई.वी.एम वेयरहाउस का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा, अधीक्षक राजेश शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता शुभम अग्रवाल उपस्थित थे।

Exit mobile version