Site icon NewSuperBharat

ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

सोलन / 05 जून / न्यू सुपर भारत

ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी कार्यवाहक प्रधनाचार्य कमलेश भारद्वाज ने दी।
कमलेश भारद्वाज ने कहा कि इस जागरूक रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है और यह बात सभी को समझनी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।इस अवसर पर ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन के अध्यापक के.के. शर्मा, रविन्द्र सिंह, विनय शर्मा, हर्ष, प्रियंका सिंह, ममता शर्मा, बंदना ठाकुर, मधु ठाकुर, निर्दोष सेवल तथा विद्यार्थी मनीष, राहुल, निकिता, अंकिता व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version