December 22, 2024

डाॅ. शांडिल ने किया फोर-लेन कार्य, कचरा डंपिंग साईट और नए अस्पताल स्थल का निरीक्षण

0

सोलन / 27 मई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने गत देर सांय सोलन ज़िला के कंडाघाट में ज़िला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर-लेन कार्य सहित अन्य विषयों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारियों को चम्बाघाट से कैथलीघाट तक 598 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 23 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण को इस वर्ष के अंत तक गतिशीलता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वाकनाघाट में डंपिंग साइट के साथ गांव की क्षतिग्रस्त सड़क की मुरम्मत व इसे पक्का करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट में फोरलेन कार्य के दृष्टिगत निर्मित की जा रही सुरंग के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि फोर-लेन निर्माण कार्य में भूमि की कटिंग करते समय कृषि योग्य भूमि को नुक्सान न पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र में पारम्परिक एवं अन्य जल स्त्रोतों का संरक्षण किया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर फोर-लेन कार्य के कारण मार्ग में किए जा रहे बदलाव को उचित एवं दूर से दिखने वाले सूचना पट्ट के माध्यम से दर्शाने के निर्देश भी दिए।डाॅ. शांडिल ने इसके पश्चात कंडाघाट से सोलन तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर-लेन निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कंडाघाट में ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए पड़ाव मैदान कंडाघाट तथा दौलग गांव के साथ लगते डंगे का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रीनगर पंचायत के ग्राम दोलग वासियों की सिंचाई कुहल को पुनःस्थापन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को उचित निर्देश भी जारी किए।डाॅ. शांडिल ने इसके उपरांत ग्राम पंचायत सलोगड़ा में कचरा डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ उचित कचरा प्रबंधन बारे विचार विमर्श किया।

इसके उपरांत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कथेड़ बाई-पास सोलन में निर्माणाधीन 200 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल भवन, तृतीय स्तरीय ट्रामा सेंटर और 50 बिस्तर युक्त महिला एवं बाल स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ 05 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले क्रिटिकल केयर खण्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आगामी निरीक्षण के समय मुख्य वास्तुकार लोक निर्माण विभाग को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत श्रीनगर की प्रधान राजविंदर कौर, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय शर्मा,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. श्याम वर्मा, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, खंड विकास अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक अचल जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *