Site icon NewSuperBharat

183 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 12 मई को

सोलन / 10 मई / न्यू सुपर भारत

मैसज़ अपसा सर्विस़ प्राइवेट लि. में सुरक्षा गार्ड के 100 पदों, मैसर्ज़ जय अय लोएस प्राईवेट लि. में 53 विभिन्न पदों तथा मैसर्ज़ सकाए मर्चेट इन्टरनेशनल शिमला में मेनेजमेंट ट्रेनी के 30 पदों के लिए 12 मई, 2023 को रोज़गार कार्यालय बद्दी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। 
यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। 

संदीप ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक बी.एस.सी, आई.टी.आई फिटर, टर्नर, इलैक्ट्रीशियन, वेलडर, मैकेनिकल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों सहित रोज़गार कार्यालय बद्दी में 12 मई, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 एवं मोबाईल नम्बर 82199-71112, 98169-28706 तथा 98161-90542 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version