Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित

सोलन / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत सलोगड़ा में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन डाॅ. सविता अग्रवाल ने की।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव, पोस्ट डिलीवरी तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था का पता चलते ही गर्भवती महिलाओं को अपना पंजीकरण सरकारी अस्पताल में करवाना चाहिए और आवश्यक टीके लगवाने चाहिए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें।

बी.सी.सी समन्वयक राधा चौहान ने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी अस्पतालों में प्रसव व अतिरिक्त टैस्ट निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 09 तारीख को गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल व ज़िला अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा निःशुल्क चेकअप किया जाता है।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान, आशा वर्कर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version