December 23, 2024

150 पदों के कैंपस इंटरव्यू 23 मार्च व 27 मार्च को

0

सोलन / 17 मार्च / न्यू सुपर भारत

ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस.लि.आर.टी.ए. बिलासपुर (सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर) के 150 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 23 मार्च, 2023 को व उप रोज़गार कार्यालय अर्की में 27 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा।संदीप ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सेमी, वज़न 56 किलोग्राम व आयु 27 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 23 मार्च, 2023 तथा उप रोज़गार कार्यालय अर्की में 27 मार्च, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहंुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 70180-23273, 94188-18977, 94599-60764 तथा 82199-71112 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *