Site icon NewSuperBharat

पंचायती राज संस्थाओं के लिए नालागढ़ विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान

लोकतन्त्र के महापर्व में आज नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ढेला में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। यहां 100 वर्ष के लेखराम ने अपने पुत्र श्याम लाल व पोत्र शिव कुमार के साथ किया मतदान

सोलन / 19 जनवरी / राजन चब्बा


  

सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 85.96 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।

नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रडियाली में 102 वर्षीय रूक्मणी देवी मतदान करने के लिए जाते हुए


उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के लिए आज जिला के नालागढ़ विकास खण्ड की 26 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई। नालागढ़ विकास खण्ड में ग्राम पंचायत भाटियां, बहेड़ी, बगलैहड़, चीलड़, छियाछी, ढांग निहली, ढैला, डोली, घोलोवाल, हरिपुर संडोली, जगतपुर, जगनी, कोईड़ी, क्यार कनैता, लग, लूनस, मलपुर, मस्तानपुरा, नंड, नंदपुर, पंजैहरा, प्लासीकलां, रडियाली, रतवाड़ी, साई तथा ग्राम पंचायत सुनेड़ में मतदान सम्पन्न हुआ। 
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड नालागढ़ की 26 ग्राम पंचायतों के 186 मतदान केन्द्रों पर 42849 मतदाताओं में से कुल 36833 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें 18550 पुरूषों तथा 18283 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बलवीर सिंह सुपुत्र जीत राम गाँव ढेला आयु 40 साल , दिव्यांग मतदाता


Exit mobile version