November 21, 2024

कोविड-19 दिशा-निर्देशों की अनुपालना के साथ सम्पन्न होगी निर्वाचन प्रक्रिया-केसी चमन मतदान प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक

0

सोलन / 09 जनवरी / एन एस बी न्यूज़



सोलन जिला के 03 नगर परिषदों तथा 01 नगर पंचायत के लिए 10 जनवरी, 2021 के लिए निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी केसी चमन ने दी।


केसी चमन ने कहा कि मतदान 10 जनवरी 2021 की प्रातः 8.00 बजे आरम्भ होगा और सांय 4.00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार किसी भी स्थान पर कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों द्वारा सांय 4.00 बजे के उपरान्त मतदान सभी नियमों एवं प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामान्य मतदाताओं द्वारा मतदान समाप्ति के उपरान्त कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाताओं द्वारा मतदान आरम्भ होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहनकर दूर से ही इन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करेंगे। ऐसे सभी मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड अथवा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित अन्य किसी भी फोटोयुक्त पहचान पत्र से अपनी पहचान सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पहचान सुनिश्चित होने के उपरान्त कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाताओं को फेस शील्ड एवं दस्ताने पहनने के लिए दिए जाएंगे। स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी मतदाताओं की उंगली पर मतदान के समय अमिट स्याही लगाने की तथा मतदाता रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर की अनिवार्यता नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मतदान के समय सभी को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाना होगा।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद परवाणू, नगर परिषद नालागढ़, नगर परिषद बद्दी तथा नगर पंचायत अर्की में सभी मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7.00 बजे तक ईवीएम स्थापित कर दी जाएंगी। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आवश्यक प्रशिक्षण एवं अभ्यास के उपरान्त सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने उक्त निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे बिना किसी दबाव एवं भय के मतदान करें और स्वस्थ लोकतन्त्र की प्रक्रिया में भागीदार बनें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *