November 22, 2024

हिम्पेक्स-2020 के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

0

सोलन / 04 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रथम राज्य स्तरीय वर्चुअल फिलेटली डाक टिकट प्रदर्शनी ‘हिम्पेक्स-2020’  के तहत 05 नवम्बर, 2020 को निबन्ध लेखन तथा 06 नवम्बर को स्पाॅट पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी यह आज यहां अधीक्षक डाकघर सोलन हेमशंकर ने दी।

हेमशंकर ने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम 07 नवम्बर को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में डाक टिकट प्रदर्शनी में संग्रहकर्ता अपनी-अपनी डाक टिकटों का प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनी का अवलोकन विभागीय वैबसाईट https://himpex.org पर लाॅग इन करके किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि गत दिवस आयोजित स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगिता में हिमाचल सहित पंजाब के 354 प्रतिभागियांे ने भाग लिया। 
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा ‘मेनरी मठ दोलांजी ओच्छघाट’ के विशेष आवरण का विमोचन किया गया। मेनरी मठ की स्थापना 33वें मेनरी ट्रीजिन लुन्गतोग तेनपई नीमा रिनपोछे द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी। मठ की स्थापना प्राचीन जंगजुंग एवं तिब्बती परम्परा और युंगद्रंग बाॅन की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए की गई थी।


प्रतियोगिता के तहत आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब के प्रतिभागियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए फिलेटली की जानकारी से सम्बन्धित वेबिनार का आयोजन भी किया गया। वेबिनार में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने डाक टिकटों के इतिहास की जानकारी प्राप्त की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *