November 22, 2024

डाॅ. सैजल द्वारा सोलन में किया शो रूम का शुभारम्भ

0

सोलन / 03 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि केन्द्र सरकार की सकारात्मक सोच और विकास केन्द्रित नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था कोविड-19 संकट के समय में भी पुनः मज़बूत हो रही है। डाॅ. सैजल आज सोलन में किआ शो रूम का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं किआ शो रूम के प्रबन्ध निदेशक, कर्मियों एवं अन्य से विचार-विमर्श कर रहे थे।


डाॅ. सैजल ने सोलन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किआ शो रूम खोलने के लिए प्रबन्ध निदेशक राजीव चोपड़ा एवं ऋषभ चोपड़ा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सोलन हिमाचल के तीव्रतम गति से विकसित होते जिलों में से एक है। यहां विश्व की बेहतरीन वाहन निर्माता कंपनियों में से एक का शो रूम खुलना सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने आशा जताई कि किआ का यह शो रूम सोलन सहित शिमला एवं सिरमौर जिला के साथ-साथ किन्नौर जिला के वाहन प्रेमियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। 


डाॅ. सैजल ने कहा कि कोविड-19 के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में जहां एक ओर देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है वहीं देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि आॅर्गेनाइजेशन फाॅर इकोनोमिक को-आॅपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर कोरोना संकट के दुष्प्रभाव का आकलन किया है। इस आकलन में पाया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना संकट का सबसे कम प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि केन्द्र सरकार ने इस दिशा में दूरगामी निर्णय लिए हैं। 


डाॅ. सैजल ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भारत में अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए सही समय पर निर्णय लिए गए। केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पैकेज का सकारात्मक प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में विभिन्न उद्योग अब लगभग 95 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं।
आयुर्वेद मंत्री ने इस अवसर पर शो रूम मंे स्थापित विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।


डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर सभी से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सजग एवं जागरूक रहने का आग्रह किया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क इस प्रकार पहनें कि नाक से ठोडी तक का हिस्सा पूरी तरह ढका रहे। उन्होंने सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखने और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धोने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है किन्तु इस दिशा में सजगता आवश्यक है। 


इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि किआ मोटर्स, हुंडई मोटर कंपनी के बाद दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है।
बघाट बैंक सोलन के निदेशक पवन गुप्ता, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, भाजपा नेता डाॅ. डीसी गुलेरिया, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, महामंत्री भरत साहनी, भाजयुमो सोलन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. राजेंद्र शर्मा, किआ मोटर्स के संभव उपाध्याय, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *