December 26, 2024

डाॅ. एन के गुप्ता को चिकित्सा अधीक्षक बनने पर दी बधाई

0

सोलन / 26 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डाॅ. एनके गुप्ता को चिकित्सा अधीक्षक सोलन के पद पर पदोन्नत होने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल की अध्यक्षता में डाॅ. गुप्ता के सम्मान में आज यहां एक समारोह आयोजित किया गया।

डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि डाॅ. एनके गुप्ता ने वर्ष 1987 से सोलन जिला के नालागढ़ खण्ड से अपनी सेवाएं एक चिकित्सक के रूप में आरम्भ कीं। वर्ष 1987 से वर्ष 1996 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामशहर में सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2006 तक नागरिक अस्पताल कण्डाघाट में कार्य किया। वर्ष 2006 से वर्ष 2013 तक वे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चिकित्सक के पद पर सेवाएं देते रहे। वर्ष 2013 में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी तथा वर्ष 2016 से अब तक वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन के पद पर तैनात रहे। 

उन्होंने कहा कि अपने सभी पदों पर डाॅ. गुप्ता ने पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी डाॅ. गुप्ता ने सराहनीय कार्य किया तथा सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित अपने कार्य को किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के नियन्त्रण में डाॅ. गुप्ता की सेवाएं सराहनीय रही हैं। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. अशोक हाण्डा, डाॅ. शालू राठौर तथा डाॅ. स्वाति ने भी डाॅ. एनके गुप्ता की पदोन्नति पर उन्हें बधाई दी। 

इस अवसर पर वित्त नियन्त्रक श्रीकान्त नेगी, जन सूचना एवं शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक बलविन्द्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, निजी सहायक ललित शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शारदा कपूर, रीता देवी तथा शशिवाला उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *