December 26, 2024

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन 25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक

0

सोलन / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन 25 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2020 तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुदेश कुमार धीमान ने आज यहां दी। 

उन्होंने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को फिट रहने के लिए प्रेरित करना है। यह दौड़ पूरे देश में आयोजित की जा रही है तथा इसमें किसी भी आयु वर्ग व लिंग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मानक परिचालन परिचालन प्रक्रिया जारी की है जिसके अन्तर्गत फिट रहने के लिए कहीं भी, कभी भी कोई भी दूरी, दौड़ या अपनी क्षमता अनुसार चल कर इस अभियान का हिस्सा बन सकते है। 

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि इस अभियान का हिस्सा बनें और अपनी क्षमता अनुसार दौड़ कर या चल कर किलोमिटर का ब्यौरा अपने नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पत्ते सहित इस कार्यालय को के मोबाईल नम्बर 98168-77200, 98176-34676, 94180-24862, 98165-10666 पर व्हाट्सऐप  कर भेजें। दौड़ में भाग लेने वालों को फिट इंडिया फ्रीडम रन पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दौड़ में भाग लेने वालों को फिट इंडिया फ्रीडम रन का प्रमाण पत्र भी आॅनलाईन जारी किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिभागी उक्त तिथियों में फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेगें वे अपनी प्रतिदिन प्रतिभागिता की वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है ताकि वीडियो देखकर अन्य भी फिट रहने के लिए प्रेरित हो सकें।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-223462 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *