सोलन / 21 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन की जिला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए और अधिक सर्तक होने की आवश्यकता हैं क्योंकि संक्रमण अब सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारोना वायरस से बचाव के लिए विशेष सावधानियां बरतने, सतर्क रहने तथा आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने विभाग के सभी कार्यक्रमों को आम लोगांे तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता, डाॅ. मुक्ता रस्तोगी, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. वीके गोयल, डाॅ. शालिनी तथा डाॅ. शालू राठौर ने अपने-अपने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डाॅ. अमित रंजन, खण्ड चिकत्सिा अधिकारी सायरी डाॅ. संगीता उप्पल, खण्ड चिकत्सा अधिकारी अर्की डाॅ. राधा शर्मा, खण्ड चिकत्सा अधिकारी चण्डी डाॅ. उदय सिंह, जिला सूचना एवं जन शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उमा शंकर, विनोद कुमार, जयन्त शर्मा, राजकुमार तथा आत्मा राम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.