December 27, 2024

सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 362 सैम्पल

0

सोलन / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 362 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता ने दी। 

डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 362 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 78, नागरिक अस्पताल बद्दी से 34, ईएसआई अस्पताल काठा से 07, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 67, नागरिक अस्पताल अर्की 76, ईएसआई अस्पताल परवाणू से 45, एमएमयू कुमाहरहट्टी से 37 तथा ईएसआई बरोटीवाला से 18 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि गत दिवस जिला में कोविड-19 के 103 और मामले पाए गए हैं। जिला में अभी तक कोविड-19 के कुल 1939 रोगी पाॅजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में जिला में कोविड-19 के 588 रोगी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि एहतियातन जिला में 1047 व्यक्तियों को घर पर तथा 13 लोगों को संस्थागत क्वारेनटीन किया गया है।   

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना न केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी।

डाॅ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *