महर्षि मार्कण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एमएमयू) कुमारहट्टी, सोलन ने संस्थान में टेलीमेडिसिन परियोजना आरम्भ की
सोलन / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
महर्षि मार्कण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एमएमयू) कुमारहट्टी, सोलन ने संस्थान में टेलीमेडिसिन परियोजना आरम्भ की है। यह जानकारी चिकित्सा महाविद्यालय के एक प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि महर्षि मार्कण्डेश्वर न्यास के कुलाधिपति डाॅ. तरसेम कुमार गर्ग के जन्मदिवस पर यह टेलीमेडिसन परियोजना आरम्भ की गई है तथा इसके माध्यम से जरूरतमंदों को गुणवत्तायुक्त देखभाल व उपचार प्रदान किया जाएगा।
यह परियोजना एमएमयू के कुलपति डाॅ. विपिन सैनी, महर्षि मार्कण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डाॅ. किरनजीत कौर तथा एमएमयू के कुलसचिव अजय सिंगल के मागदर्शन में आरम्भ की गई है।
उन्होंने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत ऐसे रोगियों को टेलीपरामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी जो अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इस सुविधा को प्रदान करने के लिए मेडिसन, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा बाल रोग विशेषज्ञ की सेवाएं टेलीपरामर्श के माध्यम से उपलब्ध रहेंगी।