सोलन / 03 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चन्द्र शर्मा ने नगर परिषद सोलन के वार्ड नम्बर 10 में अजय सूद के आवास से एसएस पंवर (रघुवंशी हाउस) आवास तक मार्ग को चैड़ा करने एवं इंटरलाॅक पेवर बिछाने के दृष्टिगत बन्द करने के आदेश जारी किए हैं। इस मार्ग को 05 सितम्बर, 2020 से 06 सितम्बर, 2020 तक बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार इस मार्ग को 05 व 06 सितम्बर, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि उक्त अवधि में आमजन को असुविधा नहीं होनी चाहिए। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
.