Site icon NewSuperBharat

31 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे फोरलेन कार्य के दृष्टिगत तथा 11 केवी जलापूर्ति योजना फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी। 

उन्होंने कहा कि इस कारण 31 अगस्त, 2020 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक जौणाजी, शिल्ली, फशकना, कोटला, मशिवर, अश्वनी खड्ड, चांगड़, शुन्नु, दामकड़ी, चम्बाघाट, स्टील रोलिंग मिल, फोरेस्ट काॅलोनी चम्बाघाट, फ्रेन्डस काॅलोनी चम्बाघाट, बेर पानी, जिला उद्योग केन्द्र, चम्बाघाट चैक, बेर खास व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। 

Exit mobile version