सोलन / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कोरोना योद्धाओं एवं जिला की उन कन्याओं को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
सुरेश भारद्वाज ने जिला के बद्दी की 22 वर्षीय मुस्कान जिन्दल को सम्मानित किया। मुस्कान जिंदल ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सविर्सिज परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 87वां रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने आंगनबाड़ी वृत सोलन के तहत हरिपुर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा को सम्मानित किया।
उन्होंने प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सोलन की शीतल गुप्ता के अभिभावकों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान समर्पण एवं एकनिष्ठ भावना के साथ कार्य करने के लिए सोलन पुलिस में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी मोहन दत्त, वाटर कैरियर देवेन्द्र तथा आरक्षी विकास सहित क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में तैनात डाॅ. कमल अटवाल एवं डाॅ. सुप्रिया अटवाल को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, पूर्व परिवहन मंत्री महेन्द्र नाथ सोफत, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डाॅ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, मनोनीत पार्षद भरत साहनी, अन्य पार्षद, सोलन भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष चंद्रकान्त शर्मा, भाजपा नेता अशोक ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष नंदलाल कश्यप, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, सोलन मंडल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अजय बंसल, उपायुक्त केसी चमन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।