Site icon NewSuperBharat

सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 421 सैम्पल

सोलन / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 421 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता ने दी। 
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 421 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 102, नागरिक अस्पताल बद्दी से 59, ईएसआई अस्पताल काठा से 23, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 50, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 40, नागरिक अस्पताल अर्की से 91, ईएसआई अस्पताल परवाणू से 14 तथा ईएसआई अस्पताल बरोटीवाला से 42 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना न केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी।
डाॅ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Exit mobile version