सोलन / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने सभी प्रदेशवासियों विशेषकर सोलन जिला के निवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
डाॅ. सैजल ने अपने सन्देश में सभी के बेहतर स्वास्थ्य एवं समृद्धि का कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद् भगवद् गीता के माध्यम से प्राणीमात्र को सफल जीवन एवं तदोपरान्त अन्नत यात्रा के गहन बिन्दुओं से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता आज भी समूचे विश्व को उचित मार्ग दिखा रही है। उन्होंने आशा जताई कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार सभी में नई ऊर्जा का संचार करेगा।