Site icon NewSuperBharat

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने किया निरीक्षण

सोलन / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आज उपभोक्ताओं की शिकायतों के आधार पर जिला के अर्की बाजार, विकास खण्ड धर्मपुर के गड़खल तथा धर्मपुर बाजार में सब्जी एवं फल विक्रेताओं की 22 दुकानों का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी आज यहां जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक मिलाप शांडिल ने दी। 

उन्होंने कहा कि विभाग के निरीक्षक दल द्वारा हि.प्र. वस्तु मूल्याकंन व प्रदर्शन आदेश, 1977 तथा हि.प्र. जमाखोरी व मुनाफाखोरी उन्नमूलन आदेश, 1977 के अन्तर्गत 08 दुकानदारों को दोषी पाया गया तथा 154 कि.ग्रा. सब्जियां एवं फल जब्त किए गए। 

मिलाप शांडिल ने सभी किराना, फल एवं सब्जी विक्रेताओ से आग्रह किया कि वे अपनी दुकान पर सब्जियों व फलों की मूल्य सूची दैनिक आधार पर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि किसी दुकानदार द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

निरीक्षण दल में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक के अतिरिक्त सुनील कुमार, निरीक्षक कुनिहार तथा धर्मेश शर्मा निरीक्षक धर्मपुर शामिल रहे।

Exit mobile version