नालागढ़ / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विद्युत उप मंडल नालागढ़ -1 के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मझौली से संचालित 33 केवी व 11 केवी फीडरों की आवश्यक मुरम्मत तथा उनसे संबंधित उपकरणों के रख रखाव का कार्य आगामी 13 अगस्त दिन वीरवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। जिस कारण विद्युत उपकेंद्र मंझौली से संचालित मुख्य क्षेत्र राजपुरा, मंझोली, जगातखाना, मगनपुरा, झिंडा, गरजेवाल, बीर पलासी, पलासी, रंगुवाल, मुसेवाल, अभीपुर, थांथेवाल, बेला मंदिर, रामपुर, बसोट, ढांग, तथा सैनी माजरा इत्यादि क्षेत्रों के अतिरिक्त इन क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में भी आगामी 13 अगस्त दिन वीरवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप मंडल नालागढ़-1 के सहायक अभियंता इंजीनियर विनीत कौशल ने दी है।