सोलन / 3 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने सोलन-जौणाजी-धरजा सड़क की मुरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग को बंद करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार 04 जुलाई से 05 जुलाई 2020 तक प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक सोलन-जौणाजी-धरजा सड़क बंद रहेगी।
यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमण्डलाधिकारी सोलन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सूचना दे दी गई है।