January 6, 2025

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने किया अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

धर्मशाला / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आज शनिवार को सामाजिक  न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने तीन दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स जोनल स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शाहपुर उपमंडल के परेई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहुंचकर किया।

यहां पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा उनका पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। उसके उपरांत सरवीण चौधरी  ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा कर इसकी शुरुआत करने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में अंडर-19 जोनल स्तरीय पर 21 स्कूलों के 230 महिला खिलाड़ी बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी तथा वॉलीबाल खेलों में भाग लेंगे।

सरवीण चौधरी ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद आज के समय में कितनी आवश्यक हो गई है इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज का युग पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का युग है।

उन्होंने बताया कि छात्रों को अपने जीवन में खेलकूद को अवश्य अपनाना चाहिए, ऐसा करने से उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। आज का यह वर्तमान समय खेलकूद का समय है। पढ़ाई करने के साथ-साथ कोई भी छात्र यदि चाहे तो अपना भविष्य खेलकूद में भी बना सकता है।
सरवीण ने कहा राज्य सरकार की पहल से आज के समय में खेलकूद प्रतियोगिता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा उचित इनाम देने के साथ-साथ उनकी नौकरी की व्यवस्था भी की जाती है।

जो खिलाड़ी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं उनके लिए पढ़ाई तथा नौकरी में अलग से आरक्षण की व्यवस्था की गई है।सरवीण चौधरी ने सम्बोधन के दौरान छात्राओं से खेलकूद प्रतियोगिताओं में आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान समय में छात्र तथा छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में एक बराबर मौके उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *