January 22, 2025

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया महिला मण्डल भवन का उद्घाटन दुल्ली में सुनी जन समस्याएं

0

धर्मशाला / 01 जून / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दुल्ली में 1 लाख 20 हजार रुपए की लागत से निर्मित महिला मण्डल भवन का उद्घाटन किया।

उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बजट में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पैंशन के लिए आयु सीमा 70 से घटाकर 60 वर्ष की गई है। वर्तमान कार्यकाल में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 से घटाकर 60 वर्ष की गई है।

60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपै्रल, 2022 से 1700 रुपए मासिक वृद्धावस्था पंेशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की लड़कियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शगुन योजना एक अप्रैल 2021 से लागू की है ।

इस योजना के अन्तर्गत 31000 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है । योजना के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2021-22 में 5308 लड़कियों के विवाह के लिए 16 करोड़ 45 लाख 48 हजार रुपए स्वीकृत किए गए । ऐसी लड़कियांॅ जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है या फिर किसी गंभीर बीमारी के कारण बेड रिडन है तथा आजीविका कमाने में असमर्थ हैं, उनके विवाह के लिए मुख्य मन्त्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 51000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, बशर्ते उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 50 हजार रुपए से अधिक न हो। योजना के अन्तर्गत गत वित्त वर्ष में 3175 लड़कियों के विवाह के लिए 16 करोड़ 10 लाख 22 हजार रुपए स्वीकृत किए गए ।


     उन्होंने कहा कि भलेड से दुल्ली चमियारा सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है  जिसपर 5.11 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है। 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भलेड़ का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सल्ली का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसपर 25 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गई है।

इसके उपरांत उन्होंने दुल्ली में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागाध्यक्षातों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत उत्तम चंद, उपप्रधान सुभाष चंद, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, महिला मण्डल की प्रधान विक्रमा देवी, कांता देवी, मुंशी राम, उज्जवल विनोद, पंचायत प्रधान घरोह तिलक शर्मा, कर्मठ नेता राकेश मनु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *