Site icon NewSuperBharat

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मेधावी छात्राओं और महिलाओं को किया सम्मानित

 शिमला / 22 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल  ने आज शिमला में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मेधावी छात्राओं और महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को समान अधिकार और उन्हें सशक्त बनाने के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि मेधावी बालिकाओं को पांच हजार रुपये प्रति मेधावी और महिला एचीवर्स को 2100 रुपये प्रति एचीवर्स प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है और प्रदेश सरकार भविष्य में भी बेटियों को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा की 10 मेधावी छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों मंें उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली 10 महिला एचीवर्स को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version