सोकपिट में सांस घुटने से एक की मौत
सोकपिट में सांस घुटने से एक की मौत
पांवटा साहिब
01 सितंबर (एनडी ). पांवटा साहिब की औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर के समीप तीन युवक एक निर्माणाधीन मकान के सोकपिट के भीतर बेहोश हो गए। जिनमे से एक की गड्ढे के भीतर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहले कलीम नामक 19 वर्षीय युवक सोकपिट के भीतर उतरा था। अंदर पहुंचते ही कलीम बेहोश हो गया। दोस्त के बिगड़ते हालात देखकर उसका साथी सहबान उसे बचाने के लिए गड्ढे में उतर गया। लेकिन सवाल भी गड्ढे में जाते ही बेहोश हो गया। इस दौरान उनका तीसरा दोस्त दानिश भी गड्ढे के भीतर उतरा। लेकिन गैस के प्रभाव से तीनों दोस्त गड्ढे के अंदर बेहोश हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगो ने पुलिस को व फायर ब्रिगेड को बुलाया जिसके बाद फायर ब्रिगेट की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तीनो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक कलीम की मौत हो चुकी थी।तीनों युवक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने माता-पिता के साथ यहां मजदूरी कर पेट पालते थे थाना प्रभारी संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया की इस मामले में एक व्यक्ति कलीम की मौत हो गई हे पुलिस जांच कर रही हे उसके बाद कार्यवाई की जाएगी।