Site icon NewSuperBharat

सन्तोषगढ़ नगर मे धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु रविदास जी महाराज का 644 वां जन्मोत्सव

सन्तोषगढ़ / 27 फरवरी / राजन चब्बा

सन्तोषगढ़ नगर के ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में 644 वें जन्मोत्सव पर शनिवार को सुबह  आद प्रकाश रत्नसागर का पाठ भोग  सन्त बिहारी लाल बल्ह खालसा बालों द्वारा भोग डाला गया । उसके बाद झंडा रस्म अदा की गई । उपरांत शाम नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभायात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए पूरे नगर की परिक्रमा कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई शोभायात्रा में मुख्य बाजार में गजरेला , पेस्टी वह संतरे का प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया गया रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के चाय या लंगर का प्रावधान भी भक्तों द्वारा किया गया ।

प्रधान बलवीर बबलू ने बताया  रविवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है रविवार को यूके से अमरजीत गुरु विशेष रुप में शामिल होंगे और पंजाब के प्रसिद्ध गायक विजय रंगीला हिमाचली गायक प्रिंस हैरी और हंसराज हंस के शागिर्द विजय हंस गुरु रविदास महिमा का गुणगान करेंगे  कुलदीप सिंघा जो नगर में शू मेकर की दुकान करता है उसने जनमोत्स्व परलोगो के  बूट पालिस मुफ्त किए ।

इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा के वरिष्ठ उप प्रधान कश्मीरी लाल सिंघा , उप प्रधान अमरजीत, सचिव बलराम महे ,  ऑडिटर सुखराम , सह सचिव सुरेश कुमार , कोषाध्यक्ष मंगतराम राणु ,  मीडिया प्रभारी सुलिन्दर , सदस्य अमरजीत , सुरिंदर नाथ , डॉ भीमराव अम्बेडकर सोसायटी   नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी , पूर्व पार्षद रविकांत बस्सी  पिंकू ,  ,मनोहर लाल , इंद्रजीत सिंह लाखा ,वचन चन्द महे ,  तरसेम लाल , महादेव उर्फ लाडी,  वरिंदर नाथ , महेश सहगल ,राहुल  कुमार, मदन लाल ,  मूल राज  आदि मौजूद रहे

Exit mobile version