Site icon NewSuperBharat

चोटियों पर बर्फबारी,बारिश के आसार एक्टिव रहेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस..

शिमला / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /

10 अक्तूबर तक बने रहेंगे खराब मौसम के हालात
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 अक्तूबर तक कई स्थानों पर मौसम खराब रहने की संभावना है। मैदानी जिलों में सोमवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली रही।

हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 72 घंटे में कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विशेषकर सोलन और सिरमौर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

4 जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी।

तापमान में गिरावट का असर
बीते 24 घंटे के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे, जिससे कई शहरों के तापमान में कमी आई है। 4 दिन पहले का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक था, जो अब घटकर 1.8 डिग्री रह गया है।

Exit mobile version