Site icon NewSuperBharat

स्नो फेस्टिवल का हल ,पंचायत में हुआ आयोजन

– स्थानीय लोगों ने पारम्परिक व्यजनों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
– एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

काजा /17 फरवरी / न्यू सुपर भारत



स्नो फेस्टिवल के तहत हल पंचायत के हल गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की । इसके बाद
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों की ओर से पेश किया गया।
स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एसडीएम जीवन सिंह नेगी  ने
कहा कि ंस्नो फेस्टिवल को त्यौहारों का त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है।
इस त्यौहार में पारम्परिक पद्वति को आगे लेकर जाना है। हमारा उदेश्य अपनी
संस्कृति को पर्यटन से जोड़ना है। ताकि लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके।


लोगों की आय में वृद्वि हो सके। हमें अपनी संस्कृति से दूर  नहीं भागना
है । बल्कि इसका प्रचार प्रसार करके अपना रोजगार पैदा करना है। लाहुल
स्पिति में बड़ी धूमधाम से इस फेस्टिवल को मनाया जा रहा है। मेरा आप सभी
से निवेदन है कि अपनी संस्कृति के बारे में अपने बच्चों और आस पड़ोस के
लोगों को सिखाएं। स्पिति में बड़ी पुरानी सभ्यता के साक्ष्य मिले है।
हिमालय क्षेत्र की जनजातीय संस्कृति काफी समृद्व है।  मुख्यातिथि ने सभी
कलाकारों को बेहतर प्रस्तुति पेश करने पर सम्मानित किया। सांस्कृतिक
कार्यक्रम मंे टशी डांस महिला मंडल गांव हल, गर डांस युवक मंडल हल व
पागमों और किलगोन उंसग वरमा नृत्य महिला मंडल पांगमों ने पेश किया ।
कार्यक्रम में बर्फ से कई तरह की कलाकृतयां बनाई गई थी। इसमें मुख्यतौर
पर, रेड फोक्स, आईवेक्स, बनाए गए थे। कार्यक्रम में पांरम्परिक पत्थर के
बर्तनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इन बर्तनों का इस्तेमाल आज भी लोग करते आ रहे है। पारम्परिक व्यंजनों की बड़ी प्रर्दशनी लगाई गई थी। इस मौके पर नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, मुस्लिंग स्क्ूल के प्रधानाचार्य छेरिंग बौध ग्राम पंचायत प्रधान हल तंडूप कलजंग, नंबरदार
ग्राम हल ठाकोरमा, तन्जिन, तन्जिन छोपेल,  ग्राम पंचायत पांगमो नंबरदार
सोनम दोरजे कुंगा लनजुंग नंबदार ग्राम मुरंग कुमारी लता व स्थानीय पंचायत
के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version