Site icon NewSuperBharat

पर्यटन नगरी डल्हौजी में वीरवार को बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए ।

डल्हौजी /12 दिसम्बर / राजेश्वर बहल
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पर्यटन नगरी डल्हौजी में वीरवार को बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए । बर्फ के फाहे देख भारी ठण्ड के वावजूद पर्यटकों ने बर्फ के फाहों को बीच भरपूर आनंद लिया । बर्फबारी के कारण जहां एक तरफ पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि बर्फबारी के कारण एक बार फिर से यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और आने वाले दिनों में व्यवसाय अच्छा होगा।
कालाटोप, लकड़ मंडी, डैनकुंड में भी ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई है वहीं बर्फ के फाहै शहर तक पँहुचने से समूचे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड व शीतलहर ने अपना कब्जा जमा लिया है तापमान में निरंतर तापमान में गिरावट के चलते स्थानीय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है

Exit mobile version