बाल विज्ञानं मेले में नूरपुर पुब्लिक स्कुल के विद्यार्थियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
नूरपुर (पंकज ) –
विलासपुर में आयोजित 27वें वाल विज्ञान मेले में नूरपुर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम डोगरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नूरपुर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व किया,स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने विभिन गतिविधियों में हिस्सा लिया। साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में नूरपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा स्नेहा ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वहीं समायरा व ऋषिका ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।
साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में प्रथम स्थान हासिल करने वाली स्नेहा अब राष्ट्रीय स्तर पर वाल-विज्ञान मेले में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगीजोकि 27 से 31 दिसंबर तक केरल में आयोजित होगा।
स्कूल के निदेशक अरविंद डोगरा व प्रधानाचार्य पूनम डोगरा ने इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यार्थियों को बधाई दी व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित स्नेहा को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
विदित रहे कि नूरपुर पब्लिक स्कूल के छात्र जिला स्तरीय वाल विज्ञान मेले में ओवरऑल चैंपियन रह चुके है। फोटो केप्शन – नूरपुर पब्लिक स्कुल के विजेता बच्चे स्टाफ के साथ !