संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया : बबली
-विधायक ने अपने निवास स्थान गांव बिढ़ाईखेड़ा में बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई
टोहाना / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अपने निवास स्थान गांव बिढ़ाईखेड़ा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और नागरिकों को बाबा साहेब जयंती की बधाई दी।
इस मौके पर विधायक बबली ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने गरीबों के उत्थान के लिए तीन सूत्र दिये शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। संविधान के रचियता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया।
उन्होंने समाज में दबे-कुचले और गरीब लोगों को आगे लाने के लिए शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाए। कोई भी इन्सान ऊंचा उठना चाहे तो वह शिक्षा, संघर्ष, कड़ी मेहनत, ईमानदारी से ही ऊंचा उठ सकता है। विधायक ने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम महापुरूषों के समतामूलक विचारों को आगे बढ़ाएं। हम बच्चों को शिक्षित बनाकर संस्कारित करें ताकि वे राष्ट्र एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान दे सके।
उन्होंने कहा कि जब-जब देश और समाज में ऊंच-नीच, भेदभाव, जाति-पाति, धर्मभेद आदि कुरीतियों का जन्म हुआ है, तब-तब अनेक महापुरूषों ने इस धरती पर जन्म लिया है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी संघर्ष के एक जीते जागते उदाहरण हैं। उन्होंने गरीब लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया। जिस कारण लोकसभा, विधानसभा, सरकारी सेवा एवमं पढ़ाई में आबादी के आधार पर आरक्षण मिला। इसका लाभ अनुसूचित जातियों को मिल रहा है।
बाबा साहेब महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता थे। हम सब उनके जीवन दर्शन से प्ररेणा लेकर आपसी भाईचारा सशक्त करने का संकल्प लें। इस मौके पर नेतराम डाबला, नत्थू राम दहिया, दर्शन सिंह, गुरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, राजबीर, राजिंद्र, रमेश कुमार, कृष्ण सैनी, जीवन सैनी आदि मौजूद रहे।