फतेहाबाद / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जिला के सीएचसी व पीएचसी में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएसमओ) व मेडिकल ऑफिसर (एमओ) को वीसी के माध्यम से निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्रति ब्लॉक में कम से कम सात हजार आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति समय रहते चिरायु योजना के तहत अपना उपचार सरकारी व सूचीबद्ध निजी चिकित्सा संस्थानों में करवा सकें।
सिविल सर्जन डॉ. गहलावत ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसएमओ व एमओ अपने संबंधित गांव के सरपंच व नंबरदारों तथा शहरी क्षेत्र में पार्षदों के साथ में संपर्क स्थापित करें और अपने-अपने क्षेत्र में विशेष शिविर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को इन शिविरों में लाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। उन्होंने वीसी के माध्यम से यह भी निर्देश दिए कि चिकित्सा अधिकारी सरपंचों व पंचों तथा पार्षदों के माध्यम से रोजाना आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में मुनादी करवाए और यह भी बताए कि उनके गांव व वार्ड में किसी जगह पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है
ताकि लोग निर्धारित स्थल पर पहुंचकर अपने कार्ड बनवा सके। डॉ. सपना ने कहा कि कार्ड बनवाने के दौरान पात्र व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने दें। नागरिकों से कार्ड बनवाने की एवज में एक भी रुपया वसूल न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को और तेजी गति प्रदान की जाए, ताकि जल्द से जल्द जिला के सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत चलाई जा रही चिरायु योजना के अंतर्गत जिला फतेहाबाद में 98 हजार 960 परिवारों के तीन लाख 60 हजार 269 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। भट्टू कलां ब्लॉक में 13 हजार 694 परिवारों के 47 हजार 385 सदस्य, भूना ब्लॉक में 11 हजार 235 परिवारों के 41 हजार 99 सदस्य, फतेहाबाद ब्लॉक के 20 हजार 628 परिवारों के 74 हजार 258 सदस्य, जाखल ब्लॉक के 3 हजार 858 परिवारों के 14 हजार 365, नागपुर ब्लॉक के 8 हजार 375 परिवारों के 29 हजार 174 सदस्य,
रतिया ब्लॉक के 9 हजार 923 परिवारों के 36 हजार 271 सदस्य, टोहाना ब्लॉक के 11 हजार 977 परिवारों के 45 हजार 821 सदस्य के चिरायु कार्ड बनाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में भूना में 3 हजार 171 परिवारों के 12 हजार 100 सदस्य, फतेहाबाद में 5 हजार 846 परिवारों के 21 हजार 573 सदस्य, जाखल में एक हजार 205 परिवारों के 4 हजार 675 सदस्य, रतिया में 3 हजार 335 परिवारों के 12 हजार 261 सदस्य तथा टोहाना में 5 हजार 623 परिवारों के 21 हजार 287 सदस्यों के चिरायु कार्ड बनाए जाएंगे। वीसी के दौरान आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी व मैनेजर नीतिश कुमार भी मौजूद रहे।